Thursday, October 21, 2021

Cold & Cough

मारी जो छीकें हमने ज़ोरदार

घबरा गए सारे परिवार वाले यार

corona का डर हर किसी के मन मे

घरवाले भी बोले तू shiftहो ले एक कमरे मे


छींक पे छींक पे छींक

अपनी तो हो ली तैं तैं फीस

छींक आये ज़ोरदार

मानो किसी ने नगाड़ा बजाया हो बहार

बुढ़ापे की चिंता सताये

छींक पे जब बदन थर थरायें 

बात ये मन में बार बार खटके

बुढ़ापे मे छींकों से हड्डियां न टूटे


पानी बहे नाक से निरंतर

ऐसा लगे नल चला के छोड़ दिया किसी ने अंदर

ख़ासी भी आये जमकर

ऐसा लगे virus को बाहर फेंकने की कोशिश हो रही भयंकर


लेते की बैठें समझ न पाये

बदन मे थकावट से सुस्ती और छाये

Doctor के पास जाएँ या न जाएँ

इस दुविधा मे दिन घर पे ही बितायें

Gargle, काढ़ा, Honitus सब आज़माये

पर जुखाम और खांसी ठीक होने मे तो लगे time


खाने मे सब उबला और फीका मिले

जीभ भी बोले ठीक नहीं किया तुमने dear

मैंने कहा है अपनी सेहत सुधारने का खयाल

इसलिए तुम्हे तकलीफ दी मेरे यार

बस कुछ दिनों का है सवाल

चटपटा, मसालेदार चालू होगा फिर से अपार


बदन का तापमान थोड़ा भड़ा हुआ लगे

तो कम्बल के अन्दर हम हो लिए

लेटे लेटे अब किया क्या जाये

तब सुझा चलो एक Netflix/Prime series ही खत्म कर दे भाई


ज्यादा देर screen देखी न जाये

और सोने की कोशिश पे मन बोले हाय हाय 

तो लगा एक कविता ही लिख दी जाये और ये जो शब्दों से हम अपना मन बहलाए

आप भी पढ़े और मजे लेके जाएँ


Wednesday, October 20, 2021

Sick


We are so busy in our routine lives

We forget to take care of what helps us drive

from the Brian, Eyes, ENT , Esophagus to the liver, kidneys and intestines

each part of the body performs flawlessly to give us the rhythm of life

We push corners to finish that next assignment or Netflix series

Until body calls out you have exceeded the limits


Passion, motivation and enthusiasm are allies

Only if your body is perfectly fine

Everything goes bonkers

when your body becomes a honker 

calling for attention to stop the deeds done

and you get a feeling something isn't done


the moment you become sick ...be it cold, headache, nausea or something big

you tend to appreciate how the intricate automated machine keeps you moving without a hitch 


you are more thoughtful for the parts needing repair

and do a lot of net surfing finding best remedy to cure

you question doc for all medicines prescribed

and wonder if there is a nexus with pharma behind  

if you listen to your inner voice 

your body is telling you what's not right

 

so take good care of this intricate machine 

and do give it breaks that it really needs

Sleep works as oiling shafts and massage

and works wonders on all your body parts

helps you rejuvenate and recharge quickly

and helping you getting fit swiftly 


Friday, October 15, 2021

Solo Time

 


Longing for the time
When you will find time for yourself
The hustle bustle of living 
Is making you run away here there

You want to be free 
And wonder if you would ever be
Maybe it's only a state of mind
Which keeps changing over time

Keeping balance is what you aim
But drain yourself chasing same 
The construct of life is complex
And you wonder when will I be out of this maze 

Consumed by past or worried by future
It's hard to live in the present 
Settling personal scores is a dangerous game 
Which eats peace and tranquility of one indulged in doing same
You need to unwind 
By being solo at regular times

Time to reflect and time for peace
No wonder monks are so much at ease
Akin to taking a bath 
Being solo recharges you to take on life's next assault !!

Thursday, October 14, 2021

Beard (दाढ़ी)



सोचा कुछ नया करें current times मे

तो  रख ली दाढ़ी हमने लॉकडाउन में 


क्या पता था इतना कहर ढायेगा ये शौक

जब भी कोई मिले बोले ये क्या  हो  गया  मेरे दोस्त 


कोई कहे सन्यास ले लिया क्या 

कोई कहे तालिबान से जुड़ गए क्या

कोई कहे अच्छी नहीं लगती ये

कोई कहे मुस्लमान लग रहे हो बे

कोई कहे क्या बात प्रोफेसर

कोई कहे लग रहे हो एक News reporter


ऑफिस वाले बोले तुम्हारा वीडियो और DP बिलकुल न मिले

हमने सोचा चलो वहां भी दाढ़ी वाली एक फोटो डाल दे

client भी हमारे पीछे न रह पाये 

बोले लगते तुम एक bad ass boy


मैंने भी सोचा कितना अजीब है इंसान 

एक दाढ़ी से बदल जाये उसकी पहचान


दाढ़ी को जैसा भड़ना है भड़ने दिया

कहीं मन में लगे कुछ तो हमने खुल के किया

जितनी wilderness दाढ़ी की भाड़े

उतनी है न जाने क्यूं मन को ठंडक मिले

कोरोना से बेतहाश हुए हम

दाढ़ी बढा के सुख ढून्ढ रहा मन 

दाढ़ीको मैंने दी फुल छूट

देखें तो सही Chaos होता कितना खूब



Monday, August 09, 2021

Tokyo Olympics -India



Photo source 


देश का नाम किया खूब रोशन:

चोपड़ा, सिंधु, ढैया, मीराबाई, लवलीना, पुनिया और हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में की पदकों की बौछार 


नीरज चोपड़ा ने मचाया धमाल

पूरा किया देश का गोल्ड मेडल का सपना लगाकर अपनी पूरी जान


समर्पित किया मेडल मिल्खा सिंह के नाम

यही तो है इस धरती की मिट्टी का कमाल


तूने कर दिया पूरा पीटी उषा का सपना मेरी जान

ले आया उनकी आंखें मैं आसूं, करके हासिल गोल्ड मेडल का मुकाम


गूंज उठी एक लहर हर देशवासी के दिल में

क्या कमाल का खेला है इस बार टीम इंडिया ने


और बढ़ाएं होसला सभी खिलाड़ियों का, यही है मेरी तमन्ना

लहू से कम नहीं है इन सबी का पसीना बहाना


देश का नाम रोशन कर आ रहा है साथियो ये सारे वीर

आओ स्वागत करें दिल से इन सभी विजेताओ का


जय हिन्द ! का नारा लगाकर करो इनको नमन

शूरवीर सारे ले आए जीत कर पदक अपने वतन

Tuesday, June 15, 2021

बर्तन सफ़ाई / Washing Utensils


 

थे बहुत से काम 

लेकिन इतनी Consistency वाला कोई ना था


सुबह, दोपहर शाम जिस्का

नज़राना हमें पेश था


यू तो हम किसी काम से नहीं डरते

पर धोने वाले बर्तन की कतार  बढ़ते अपने विचार बदल लेते


खाना खाने में जीता मजा आए

उसके बर्तन घिसने में Calories निकल जाए


जब बर्तन धोने का time आए

तो हम भी Mobile और Headphone के साथ तैय्यार भाई 


फिर जीतना घिसने धोने मैं लगे वक्त

उसमे हम हो जाए Headphone लगा के अपने मैं मस्त


बर्तनो से प्यार हो जाए

जब अपनी सफाई उनपे चमक लाए


गाना  बजे जब -मुझसे जुदा हो कर तुम्हें दूर जाना है,पल भर की जुदाई फिर लौट आना है

ऐसा लगे बस यही है सच


बीवी भी पूछें  इतना खुश होके बर्तन कैसे धोते तुम

मैं बोला तुम भी आजमा के देख लो जो तरकीब लगाये हम


कभी लगे बर्तन धोने में है गहराई

अपने सोच विचार में लाए ये सफाईी


जैसे खाने के बाद बर्तन धोना लगे जरूरी

वैसा ही रूह को अहंकार की मेल से बचाना है जरूरी


अगर रोज अहंकार की दावत हो नसीब

तो मुश्किल हो जाए किसी को रखना अपने करीब


अब हो गया साल बर्तन धोते धोते

बीवी बोले तुम हो गए Expert इस field में मेरे होते 


जब बर्तन खीसे रात को हमने

तो सामने वाले ने Kitchen की बत्ती जलाई


हम बोले sorry for the noise

वो बोले don't worry brother , today I have got early respite


दोनों ने काफी गप्पे लगायी 

जब तक अंदर से सुनते हो की आवाज न आयी


बर्तन धोना न है कोई कला से कम

न मानो तो बर्तन धो कर आज़मा लो तुम


Sunday, June 06, 2021

Clouds



You dont follow a set pattern
You look to be free of any haste

You are ever wandering from place to place
But you look so settled in your demeanuor mate

You flow with the wind
You adjust at your will

You have an alluring charm
You portray soothing calm

Looking at you brings peace to mind
I feel like floating with you endless times

You are always in a group
neither distant nor glued

You come in various shapes
but mingle well with each other anyways

Big and Small does not count
you go the Ubuntu route

when I see you from up in the air
i cant help cherish your grandeur

as you move past over the sky
Awestruck, I fell in love with your sight