Photo source
देश का नाम किया खूब रोशन:
चोपड़ा, सिंधु, ढैया, मीराबाई, लवलीना, पुनिया और हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में की पदकों की बौछार
नीरज चोपड़ा ने मचाया धमाल
पूरा किया देश का गोल्ड मेडल का सपना लगाकर अपनी पूरी जान
समर्पित किया मेडल मिल्खा सिंह के नाम
यही तो है इस धरती की मिट्टी का कमाल
तूने कर दिया पूरा पीटी उषा का सपना मेरी जान
ले आया उनकी आंखें मैं आसूं, करके हासिल गोल्ड मेडल का मुकाम
गूंज उठी एक लहर हर देशवासी के दिल में
क्या कमाल का खेला है इस बार टीम इंडिया ने
और बढ़ाएं होसला सभी खिलाड़ियों का, यही है मेरी तमन्ना
लहू से कम नहीं है इन सबी का पसीना बहाना
देश का नाम रोशन कर आ रहा है साथियो ये सारे वीर
आओ स्वागत करें दिल से इन सभी विजेताओ का
जय हिन्द ! का नारा लगाकर करो इनको नमन
शूरवीर सारे ले आए जीत कर पदक अपने वतन
No comments:
Post a Comment