Source
दारु के नशे में है वो
दम
जो भुला दे इंसान के सारे
गम
तभी तो सिनेमा मे जब
भी नकारात्मक भावनाएं आये
दारु की बोतल फट से
बाहर निकल आये
सिनेमा दिखाती है समाज का
चेहरा
पर दारू को सही से नहीं
संभाला
दारु के साथ हुआ है बड़ा
अत्याचार
मानो लगे यही है साथीदार जब आप हो जाएं बेहाल
जहां अपने दारू का नाम घर पर छेड़ा
घरवालो और रिश्तेदारो ने आपको गंदी नज़र से देखा
और जहां हुआ इस्का दोस्त मंडली मे ज़िकर
गिलास और बोतल निकल आये
कुछ ही मिन्टो के अंदर
दिन रात काम और पैसे का नशा जो छाये
उसे भुलाने मे दारु काम आये
कभी लगे दारू की नशा मुक्ति नहीं
रेस की नशा मुक्ति है जरूरी
दारू तो मध्यम है सब भुला देने का
जो पनप रहा भीतर उसे बाहर लाने का
कुछ समय के लिए ये भुला दे महत्वाकांक्षा, सफलता और प्रेरणा का ज्ञान
दिल भी बोले धोड़ा आराम ले ले यार
दारु का मजा लो धीरे धीरे
और पियो अपनी सीमा मे
जहान इसकी सीमा हुई पार
अपने को सम्भालने मैं दिक्कत हो जाए यार
शुक्रवार की रात को हो पुलिस की घेराबंदी
दारू पी के गाड़ी चलाने वालों के शिकार मैं बैठी सतर्क सारी मण्डली
UBER OLA आए ऐसे मौके पे काम
Book करो और पहूँचो सलामत अपने दोस्त / घरवालो के पास
No comments:
Post a Comment