Monday, October 10, 2022

What is Love ?



What is love ?

Is it something to be flaunted
or something to be revered

Is it the hormonal rush
or the one which brings calm

Is it expressed through materialism
or is it richness of feelings

Is it one which always bring you high
or is it the ride of a tide... sometimes highs, other times dives

Is it a sexual act
or one which exuberates the mind

Is it time bound
or is it infinite

Is it monogamous
or is it polygamous

Is it about spending time
or is it about feeling wow !

Is it a happy continuum 
or is it chain of sacrifice

Is it bounded by societal norms 
or is it free spirit expressing itself head on

Is it gender bound
or is it beyond

Is it limited to humans
or is it ubiquitous throughout

Saturday, July 16, 2022

Liquor

 

Source

दारु के नशे में है वो दम

जो भुला दे इंसान के सारे गम

तभी तो सिनेमा मे  जब भी नकारात्मक भावनाएं आये

दारु की बोतल फट से बाहर निकल आये

 

सिनेमा दिखाती है समाज का चेहरा

पर दारू को सही से नहीं संभाला

दारु के साथ हुआ है बड़ा अत्याचार
मानो लगे यही है साथीदार जब आप हो जाएं बेहाल
जहां अपने दारू का नाम घर पर छेड़ा 
घरवालो और रिश्तेदारो ने आपको गंदी नज़र से देखा
और  जहां  हुआ इस्का दोस्त मंडली मे  ज़िकर

गिलास और बोतल निकल आये कुछ ही मिन्टो के अंदर

 

दिन रात काम और पैसे का नशा जो छाये
उसे भुलाने मे दारु काम आये
कभी लगे दारू की नशा मुक्ति नहीं
रेस की नशा मुक्ति है जरूरी
दारू तो मध्यम है सब भुला देने का
जो पनप रहा भीतर उसे बाहर लाने का
कुछ समय के लिए ये भुला दे महत्वाकांक्षा, सफलता और प्रेरणा का ज्ञान
दिल भी बोले धोड़ा आराम ले ले यार

 

दारु का मजा लो धीरे धीरे
और पियो अपनी सीमा  मे
जहान इसकी  सीमा हुई पार
अपने को सम्भालने मैं दिक्कत हो जाए यार
शुक्रवार की रात को हो पुलिस की घेराबंदी
दारू पी के गाड़ी चलाने वालों के शिकार मैं बैठी सतर्क सारी मण्डली
UBER OLA
आए ऐसे मौके पे काम
Book
करो और पहूँचो सलामत अपने दोस्त / घरवालो के पास

 

Sunday, June 05, 2022

Ocean Drop !!


 

किस मंजिल जाना पता नहीं

पर भाग रहे भयंकर

समुंदर में अपना अस्तित्व ढूंढते हुए

ये बूँद तैर रही निरंतर


समुंदर बना इन्ही बूंदो से

ये है सब को खबर

फिर भी हर बूंद को लगे

वह है दूसरो से हटकर


जीवन का मूल क्या है

है एक बड़ी पहेली

कोई ढूंडे दारू में

तो कोई गुरु के वचनो में


जैसे जैसे उमर बढे

तज़ुर्बे से सीखे इंसान

शायद जिंदगी यही सिखाती

उम्र के साथ ही आती है समजदारी


पैसा बोलता इस जहाँ मे

यही सभी को खबर

जीवन का सार पैसे से जोड़कर

इंसान ने कर लिया अपना Murder


जितना भी मिले कम ही लगे

दूसरों से हमेशा तुलना करे

चक्रव्यूह चला पैसे का ऐसा

फस गया इंसान इसमें बुरी तरह


पैसे से लोग आदमी का मोल तोले

इससे बड़ा खोत क्या है जीवन मे

अपने ऊपर ही आती है हसी

9-5 की नौकरी करने मे ही

कट रही है उमर सारी


कभी लगे चलो छोड़ दे सब कुछ

और करें जो है दिल के अंदर

पर सोच के फटे ऐसी

रह गए Corporate नौकर बन कर


फिर भी दिल दस्तक देता बार बर

तू हार मत मन मेरे यार

वो भी दिन आएगा

जब तू बोलेगा मजा आ गया जीने का यार 

 

छोटी छोटी चीजों को करा कर सराह

इसमें ही तो है जीवन का अर्क छिपा

कोई खुशी और गम बाटने को हो तेरे साथ

समझ अपने को Lucky यार

तू रात को Smile करके सो सके

तो समझ जा जी रहा जिंदगी मस्त तू  Macha!!

Tuesday, January 18, 2022

COVID attack

बच रहे थे जिस्से 2 साल से

आखिर गए गिरफत मैं उसकी आज हम

 

COVID वायरस जो गया बॉडी के अंदर

हमें लगा कुछ भयंकर है बार का infection

 

proactively बताया जो apartment secretary को

बीवी बोले इतनी क्या जल्दी थी तुमको

 

नौकरानी ने अलग से लगी फुहारो

Result आने तक तो रुक जाते आप

 

बच्चा बोले correct नहीं किया पापा आपने

कन्नड़ा exam की तैयारी कौन करायेगा अब मुझे

 

Quarantine हो गया फ्लैट हमारा

आने जाने पे लग गया तला

 

ऐसा लगे मानो साड़ी energy निकाल  दी virus ने

सोय जा रहे ऐसे जैसे नींद हुई हो कुछ महिनो से

 

बुखार दौड़ रहा 100 से ऊपर

Dolo ले के कंट्रोल कर रहे उसे निरंतर

 

सर भी स्पिन कर रहा राउंड एंड राउंड

हम भी सोचे ये तो बिना shots के हो गया out

 

खुद को किया isolate

और डांट लगायी सबको जो आए नाजदीक

 

काम बढ़ गया सभी के लिए quarantine से

जल्दी ही ठिक हो जाए यही तमन्ना है दिल मे

 

virus ने दिया काम तो विश्राम

सबको डाला mail कुछ दिन नहीं दिखेंगे हम online

 

4 कदम चलना लगे इतना भारी

मनो पहाड़ी चढ आए कोई हम आज सुबह ही

 

अकेले के बास का नहीं इससे निपट  पाना

Family support से ही होगा इस्का मुक़ाबला

 

Covid wave से बचे रहे आप

यही तमन्ना लिए करते हैं कविता को समाप्त