Saturday, June 05, 2021

Zindagi !

 मंज़िल अभी दूर है

तू हौसला रख खुद पर


बस जिए जा ज़िन्दगी

तू कर न फ़िकर


जो बिन चाहे मिले उसे Cherish कर

और जो मन मे अटक जाए उसे banish कर


ज़िन्दगी भी कमाल है

एक पल मे देती ख़ुशी

और दूसरे ही पल बेहाल है


कल का किसने देखा तू जी ले आज में

क्या पता कल फिर कोई मिले न मिले


दूसरों की दुआओं का तू बन सके हक़दार

ऐसे हो तेरे विचार


न दौलत, न शौहरत , मे वो ताकत

जो दुआओं का जादू समझे उसी की है दिलों पे हुकूमत


तू मुस्करा के चला चल

मंज़िल अभी दूर है

No comments: